संगम-डिजिटल ट्विन पहल का पहला नेटवर्किंग इवेंट
भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) की संगम – डिजिटल ट्विन पहल का पहला नेटवर्किंग इवेंट, IIT दिल्ली द्वारा 18-19 जून 2024 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में इनोवेटिव डिजिटल समाधानों पर चर्चा करने के लिए बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों सहित 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
दूरसंचार विभाग (DoT) की संगम – डिजिटल ट्विन पहल का उद्देश्य अत्याधुनिक तकनीकों और सामूहिक बुद्धिमत्ता के उपयोग के माध्यम से इंफ्रास्ट्रक्चर की योजना और डिजाइन में क्रांति लाना है।
बता दें डिजिटल ट्विन किसी सांसारिक वस्तु, व्यक्ति या प्रक्रिया को सजीव डिजिटल रूप में प्रस्तुत करना है।
इसमें रियल टाइम में टू वे डेटा फ्लो करता है अर्थात सांसारिक वस्तु से उसके डिजिटल रूप में और फिर फिर उस डिजिटल रूप से सांसारिक वस्तु में।