पहली राष्ट्रीय एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग सिम्पोजियम

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 20 जून को पहली राष्ट्रीय एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग संगोष्ठी (NAMS) 2024 का उद्घाटन किया, जो उन्नत विनिर्माण प्रौद्योगिकियों की ओर भारत के कदम में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह आयोजन 2022 में जारी एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग के लिए राष्ट्रीय रणनीति (NSAM) पर आधारित है, जिसका उद्देश्य औद्योगिक विकास, नवाचार और समावेशी विकास के लिए एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग तकनीक का उपयोग करना है।

वर्तमान में, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग  तकनीकों को समर्पित सात केंद्र चालू हैं, जो ऑप्टिकल चिप पैकेजिंग, चिकित्सा उपकरण और 3D फ़ूड प्रिंटिंग जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।  

error: Content is protected !!