International Booker Prize 2023: जॉर्जी गोस्पोडिनोव के उपन्यास टाइम शेल्टर ने जीता वर्ष 2023 का अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार

जॉर्जी गोस्पोडिनोव (Georgi Gospodinov) द्वारा लिखित और एंजेला रोडेल द्वारा अंग्रेजी में अनुवादित “टाइम शेल्टर” (Time Shelter) नामक उपन्यास को अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2023 (International Booker Prize 2023) दिया गया है।

यह पहली बार है जब मूल रूप से बल्गेरियाई भाषा में प्रकाशित किसी उपन्यास ने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है।

पिछले साल, यह पुरस्कार भारत की गीतांजलि श्री की पुस्तक “टॉम्ब ऑफ सैंड” ( रेत समाधि) ने जीता था जिसका अंग्रेजी में अनुवाद डेज़ी रॉकवेल ने किया था।

टाइम शेल्टर उपन्यास रहस्यमय गॉस्टिन और उसके “अतीत के लिए क्लिनिक” की कहानी पर आधारित है, जिसमें अल्जाइमर के इलाज किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष अंग्रेजी में अनुवादित और यूके या आयरलैंड में प्रकाशित किसी पुस्तक को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार प्रदान किया जाता है। GBP 50,000 की पुरस्कार राशि लेखक और अनुवादक के बीच विभाजित की जाती है।

error: Content is protected !!