Arexvy: US-FDA ने रेस्पिरेटरी  सीनसीटियल वायरस (RSV) की पहली वैक्सीन को मंजूरी दी

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में रेस्पिरेटरी  सीनसीटियल वायरस (RSV: respiratory syncytial virus) के कारण होने वाले लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट डिजीज (LRTD: lower respiratory tract disease) की रोकथाम के लिए GSK फार्मा की Arexvy (ह्यूमन रेस्पिरेटरी सीनसीटियल वायरस वैक्सीन, एडजुवेंटेड) को मंजूरी दी है।

यह विश्व में कहीं भी ओल्ड एडल्ट्स  के लिए मंजूरी प्राप्त करने वाला पहला RSV टीका है

रेस्पिरेटरी  सीनसीटियल वायरस (RSV)

RSV एक कॉमन संक्रामक वायरस है जो संभावित रूप से गंभीर श्वसन बीमारी का कारण बन सकता है।

RSV एक अत्यधिक संक्रामक वायरस है जो सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों में फेफड़ों और सांस लेने के मार्ग में संक्रमण का कारण बनता है।

वृद्ध वयस्कों यानी ओल्ड एडल्ट्स को आंशिक रूप से  उम्र बढ़ने की साथ प्रतिरक्षा में में कमी के कारण इसकी वजह से गंभीर बीमारी का खतरा बना रहता है।

RSV का इन्फेक्शन मौसमी है, आमतौर पर शरद ऋतु के दौरान शुरू होता है और सर्दियों में सर्वोच्च स्तर पर कर लेता है।

वृद्ध वयस्कों में, RSV निचले श्वसन पथ के रोग (LRTD) का यह एक आम कारण है, जो फेफड़ों को प्रभावित करता है और जीवन-के लिए खतरा पैदा करने वाले निमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस (फेफड़ों में छोटे वायुमार्ग की सूजन) का कारण बन सकता है।

error: Content is protected !!