इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज आईएफएससी लिमिटेड (IIBX)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 13 मई को घोषणा की कि उसने गुजरात के गिफ्ट सिटी में इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का ट्रेडिंग-कम-क्लियरिंग (TCM) सदस्य बनने वाला पहला बैंक होने का गौरव हासिल कर लिया है।

यह उपलब्धि SBI  IBU गिफ्ट सिटी को IIBX प्लेटफॉर्म पर ट्रेड करने और अपने ग्राहकों की ओर से उनका सेटलमेंट करने में सक्षम बनाता है। ट्रेडिंग-कम-क्लियरिंग   के रूप में इस क्षेत्र में भारत के सबसे बड़े बैंक के प्रवेश से IIBX में ट्रेडिंग वॉल्यूम को बढ़ावा मिलेगा।

इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज आईएफएससी लिमिटेड (IIBX) को भारत के प्रधान मंत्री द्वारा 29 जुलाई 2022 को लॉन्च किया गया था। IIBX को NSE, INDIA INX (बीएसई की सहायक कंपनी), NSDL, CDSL और MCX जैसे भारत के लीडिंग मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर संस्थानों द्वारा स्पॉन्सर किया गया है।

IIBX GIFT IFSC, गांधीनगर (गुजरात) में स्थापित किया गया है।

IIBX को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) द्वारा रेगुलेटेड किया जाता है।

IIBX की अवधारणा भारत में सराफा यानी बुलियन (सोना-चांदी) आयात करने हेतु गेटवे प्रदान करने और सराफा व्यापार, सराफा वित्तीय उत्पादों में निवेश और IFSC में वॉल्टिंग सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए एक विश्व स्तरीय सराफा एक्सचेंज इकोसिस्टम  प्रदान करने के लिए की गई है।

पहली बार, एक भारतीय निवासी जौहरी (पात्र जौहरी) IIBX का ग्राहक या सीमित प्रयोजन ट्रेडिंग सदस्य बनकर IIBX के माध्यम से सीधे भारत में बुलियन आयात कर सकता है। 

error: Content is protected !!