रक्षा मंत्री ने चंडीगढ़ में भारतीय वायुसेना हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन किया

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 8 मई, 2023 को चंडीगढ़ में भारतीय वायुसेना के विरासत केंद्र (Indian Air Force Heritage Centre) का उद्घाटन किया। भारतीय वायुसेना के समृद्ध इतिहास तथा विरासत का मूर्त रूप माने जाने वाले इस केंद्र में कलाकृतियों, भित्ति चित्रों तथा थ्रीडी डायोरमा का संग्रह है, जो वायुसेना की स्‍थापना के बाद से इसके विकास को दिखाता है।

यह केंद्र भारतीय वायुसेना के वीरतापूर्ण कार्यों तथा विमान/इक्विपमेंट में देश की प्रगति को दिखाता है।

विरासत केंद्र के मुख्‍य आकर्षणों में से एक सिमुलेटरों की सरणी है, जो आगुंतकों को भारतीय वायुसेना की सूची में शामिल प्रतिष्ठित विमानों की उड़ानों के रोमांच को दोहराने का अवसर देता है तथा उन्‍हें पायलट होने की अनुभूति करने का अवसर देता है।

यह केंद्र अब जनता के लिए खोल दिया गया है। इसमें भारतीय वायुसेना द्वारा भाग लिए गए युद्ध अभियानों के समर्पित प्रांगण भी हैं।

यह आगुंतकों को राष्‍ट्र की रक्षा में भारतीय वायुसेना द्वारा निभाई गई महत्‍वपूर्ण भूमिका के बारे में जानने का अनूठा अवसर प्रदान करते हैं।

error: Content is protected !!