Great Pacific Garbage Patch: तटीय जीवों ने “ग्रेट पैसिफिक गारबेज पैच” को बनाया अपना घर
हाल में प्रकाशित एक अध्ययन में, कनाडा, नीदरलैंड और अमेरिका के शोधकर्ताओं ने बताया है कि तटीय जीवों ने ग्रेट पैसिफिक गारबेज पैच (Great Pacific Garbage Patch) में स्थित प्लास्टिक की वस्तुओं को अपना घर बना लिया है, जिससे कई संदिग्ध चीजें सामने आई हैं।
क्या है ग्रेट पैसिफिक गारबेज पैच?
बता दें कि द ग्रेट पैसिफिक गारबेज पैच उत्तरी प्रशांत महासागर में समुद्री मलबे का एक संग्रह है। समुद्री मलबा वह कचरा है जो महासागरों, समुद्रों और जल के अन्य बड़े स्रोतों में बहकर आ जाते हैं और जमा होते रहते हैं।
द ग्रेट पैसिफिक गारबेज पैच, जिसे पैसिफिक ट्रैश वोर्टेक्स (Pacific trash vortex) के रूप में भी जाना जाता है, उत्तरी अमेरिका के पश्चिमी तट से लेकर जापान तक फैला हुआ है।
इस पैच में वास्तव में जापान के पास स्थित वेस्टर्न गारबेज पैच और अमेरिकी राज्यों; हवाई और कैलिफोर्निया के बीच स्थित ईस्टर्न गारबेज पैच शामिल हैं।
बता दें कि महासागरों में कुछ जल धाराएँ हैं, जो हवाओं और कोरिओलिस बल द्वारा संचालित होती हैं, लूप (भंवर) बनाती हैं। इन्हें गायर (gyres) कहा जाता है। दरअसल ‘गायर’ (gyre) घूर्णन करती महासागरीय धाराओं की एक विशाल प्रणाली है।
नॉर्थ पैसिफिक सब-ट्रॉपिकल गायर (NPSG: North Pacific Subtropical Gyre) एक ऐसा ही गायर है, जो प्रशांत महासागर में भूमध्य रेखा के ठीक उत्तर में स्थित है। इसमें कुरोशियो, उत्तरी प्रशांत, कैलिफ़ोर्निया और उत्तरी भूमध्यरेखीय धाराएँ शामिल हैं और घडी की सुई की दिशा में चलती हैं।
संपूर्ण ग्रेट पैसिफिक गारबेज पैच नॉर्थ पैसिफिक सब-ट्रॉपिकल गायर से घिरा है। ये धाराएँ प्रशांत रिम के 51 देशों के निकट बहती हैं। इनमें से किसी भी देश से बहकर आया कचरा महासागरीय धारा में प्रवेश करने के बाद गायर का हिस्सा बन सकता है। इस गायर के अंदर, हवाई द्वीप के ठीक उत्तर में, एक लंबी पूर्व-पश्चिम पट्टी है जहां इन धाराओं में कुछ मलबा वर्षों से जमा होता रहा है। इसका पूर्वी भाग ग्रेट पैसिफिक गारबेज पैच है।
एक अनुमान के अनुसार यह 1.6 मिलियन वर्ग किमी बड़ा और 50 वर्ष से अधिक पुराना है। पैच में लगभग 45,000-1,29,000 मीट्रिक टन प्लास्टिक जमा है, जो मुख्य रूप से माइक्रोप्लास्टिक्स के रूप में हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार 98% मलबे की वस्तुओं में अकशेरुकी जीव (invertebrate organisms) प्राप्त हुए। तटों पर प्राप्त होने वाले बहुत सारे जीव इस गारबेज पैच में मिले हैं। (b)