अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस 2024

27 जून 2024 को “अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस” (International MSME Day) मनाया गया। इस वर्ष यह दिवस “MSME और SDG” थीम के साथ मनाया गया।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की प्राप्ति में MSME के अधिक योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 27 जून को अंतर्राष्ट्रीय MSME दिवस रूप में नामित किया था।

MSME दुनिया भर में 90% व्यवसायों, 60 से 70% रोजगार और 50% सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिनिधित्व करते हैं।

संयुक्त राष्ट्र के आँकड़े बताते हैं कि MSME किसी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर नए उद्यमियों को जोड़ता है तथा युवाओं, कामकाजी वर्ग, महिलाओं और अन्य लोगों को आय अर्जित करने के अवसर प्रदान करता है।

केंद्रीय MSME मंत्रालय की वित्तीय वर्ष 23 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 63 मिलियन से अधिक MSME हैं। यह संख्या केवल चीन से कम है जिसके पास 140 मिलियन सूक्ष्म और लघु उद्यम हैं। ये MSME भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 30 प्रतिशत और निर्यात में 40 प्रतिशत का योगदान देते हैं तथा देश भर में 110 मिलियन से अधिक नौकरियां पैदा की हैं।

error: Content is protected !!