विश्व आर्थिक मंच ने ‘ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क’ में डॉ रेड्डीज की हैदराबाद फैक्ट्री को शामिल किया

भारत के तीन विनिर्माण केंद्र सिप्ला की इंदौर फैक्ट्री, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज की हैदराबाद फैक्ट्री और श्री सिटी में मोंडेलेज फैक्ट्री को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) द्वारा ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क (Global Lighthouse Network: GLN) के हिस्से के रूप में मान्यता मिली है।

ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क (Global Lighthouse Network: GLN) के बारे में

ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क (Global Lighthouse Network: GLN) इनोवेशंस को विकसित करने, दोहराने और स्केल करने के लिए एक मंच है, जो क्रॉस-कंपनी सीखने और सहयोग के अवसर पैदा करता है।

114 मैन्युफैक्चरिंग निर्माण स्थल इस नेटवर्क का हिस्सा हैं, जो नौकरियों की सुरक्षा और लचीलापन बनाने के लिए कार्यबल और कौशल विकास को प्राथमिकता देते हैं।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क पर्यावरणीय प्रबंधन के साथ-साथ दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए चौथी औद्योगिक क्रांति प्रौद्योगिकियों (Industry 4.0 or 4IR) को लागू करने वाली प्रमुख विनिर्माण साइटों और मूल्य श्रृंखलाओं का एक समुदाय है।

ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क 2018 में शुरू हुआ था। अक्टूबर 2022 तक, 114 निर्माण स्थल इस नेटवर्क का हिस्सा हैं।

114 विनिर्माण स्थल 75 से अधिक क्षेत्रों में फैले हुए हैं और स्वास्थ्य, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोटिव इत्यादि उद्योगों की एक विविध श्रेणी को शामिल किये हुए है। ये स्थल यह प्रदर्शित करते हैं कि चौथी औद्योगिक क्रांति प्रौद्योगिकियां पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव के साथ लाभ कैसे बढ़ा सकती हैं।

इंडस्ट्री 4.0

इंडस्ट्री 4.0 कंपनियों के अपने उत्पादों के निर्माण, सुधार और वितरण के तरीके में क्रांति ला रहा है।

विनिर्माता नई तकनीकों को एकीकृत कर रहे हैं, जिसमें इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), क्लाउड कंप्यूटिंग और एनालिटिक्स, और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग शामिल हैं, जो उनकी उत्पादन सुविधाओं और उनके पूरे संचालन से जुड़ी हैं।

(News was edited)

error: Content is protected !!