फार्मेक्सिल (Pharmexcil) ने मेडेन फार्मा की सदस्यता निलंबित की

भारत में निर्यातकों की संस्था फार्मेक्सिल/Pharmexcil ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा पश्चिम अफ्रीकी देश गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के बाद चार उत्पादों को रेड फ्लैग दिखाने के बाद जांच का सामना कर रही दिल्ली स्थित दवा निर्माता मेडेन फार्मास्युटिकल्स की सदस्यता निलंबित कर दी।

फार्मेक्सिल यानी फार्मास्युटिकल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (Pharmaceuticals Export Promotion Council of India) वाणिज्य मंत्रालय के तहत निर्यातकों की संस्था है।

फार्मास्युटिकल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के महानिदेशक रवि उदय भास्कर ने कहा कि परिषद को इन घटनाओं पर कोई इनपुट/ रिपोर्ट नहीं मिली, इसलिए मेडेन फार्मास्युटिकल्स की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित की जा रही है।

निलंबन का मतलब है कि कंपनी अब केंद्र सरकार की मार्केट एक्सेस पहल स्कीम (Market Access Initiative Scheme) के तहत उपलब्ध प्रोत्साहनों की हकदार नहीं होगी।

इस योजना के तहत, विदेश में किसी दवा/स्वास्थ्य नियामक के साथ अपने उत्पाद को पंजीकृत कराने वाली कंपनी को ₹2 करोड़ तक का प्रोत्साहन दिया जाता है।

एक अन्य लाभ जो उपलब्ध नहीं होगा, वह है फार्मास्युटिकल ड्रग ट्रैक-एंड-ट्रेस सिस्टम को लागू करने के लिए MSMEs को 25 लाख का एकमुश्त अनुदान

आगे जाकर, Pharmexcil विदेश व्यापार महानिदेशालय को कंपनी के आयात निर्यात कोड (IEC) को वापस लेने की भी सिफारिश कर सकता है, जिससे यह निर्यात के लिए अयोग्य हो जाएगा।

error: Content is protected !!