विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर ने युगांडा में ‘तुलसी घाट जीर्णोद्धार परियोजना’ का शुभारंभ किया

विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर ने युगांडा (Uganda) के तीन दिवसीय दौरे पर वहां के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी से रवाकितुरा स्थित उनके फार्म पर मुलाकात की और गुटनिरपेक्ष आंदोलन (Non-Aligned Movement) की अध्यक्षता संभालने पर उनके देश को बधाई दी

युगांडा वर्ष 2022 से 2025 तक की अवधि के लिए अफ्रीका की ओर से गुटनिरपेक्ष आंदोलन की अध्यक्षता कर रहा है।

बता दें कि NAM शिखर सम्मेलनों के दौरान NAM की अध्यक्षता की स्थिति हर तीन साल में बदलती है।

डॉ जयशंकर ने युगांडा की अपनी यात्रा के दौरान राजधानी कंपाला में वाराणसी की तुलसी घाट जीर्णोद्धार परियोजना (Tulsi Ghat Restoration Project) के शुभारंभ में भी भाग लिया।

उन्होंने कहा कि नील नदी की भूमि में रहते हुए, गंगा पर घाट के प्रति लोगों की प्रतिबद्धता दोनों देशों की संस्कृतियों के संगम को दर्शाती है।

error: Content is protected !!