विदेश मंत्री ने मोजांबिक में बुजी ब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन किया

भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर अप्रैल 2023 में मोजाम्बिक की यात्रा पर थे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने 132 किमी लंबी टिका-बुजी-नोवा-सोफाला रोड परियोजना के हिस्से के रूप में निर्मित बुजी ब्रिज (Buzi Bridge) का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। यह पुल भारत द्वारा बनाया गया है।

उन्होंने कहा, पुल भारत-मोजाम्बिक एकजुटता और दोस्ती का एक व्यावहारिक उदाहरण है।  

विदेश मंत्री ने मापुतो से माचावा तक मेड इन इंडिया ट्रेन में सवारी की। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस राइट्स के सीएमडी राहुल मिथल उनके साथ यात्रा में शामिल हुए।

डॉ जयशंकर ने मापुतो  में श्री विश्वंभर महादेव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।  

error: Content is protected !!