e-NAM पहल को मिला डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2022
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की एक प्रमुख पहल e-NAM (Electronic National Agriculture Market)) ने नई दिल्ली में आयोजित डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2022 (Digital India Award 2022) में डिजिटल नागरिक सशक्तिकरण श्रेणी में प्लेटिनम पुरस्कार जीता है।
e-NAM के लाभ
e-NAM 22 राज्यों और 3 संघ राज्य क्षेत्रों में 1260 कृषि उत्पाद मार्केट समिति (APMC) मंडियों को एकीकृत करने वाला एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है ताकि 203 कृषि और बागवानी कमॉडिटी के ऑनलाइन व्यापार की सुविधा मिल सके। इससे किसानों को उनकी उपज के लिए बेहतर लाभकारी मूल्य प्राप्त हो पाता है।
e-NAM मंडी के फंक्शन के डिजिटल बदलाव और कृषि कमॉडिटी के e-ट्रेडिंग को बढ़ावा दे रहा है।
यह किसानों और अन्य हितधारकों को विभिन्न लाभ/सुविधाएं प्रदान कर रहा है जैसे कि मोबाइल ऐप के माध्यम से उत्पाद के मौजूदा मूल्य के बारे में जानकारी प्रदान करना, रूट मैप के साथ ~100 किलोमीटर के दायरे में e-NAM मंडियों और मंडी कीमतों को कैप्चर करने वाली GPS आधारित सुविधा, एडवांस लॉट पंजीकरण, लॉट के अंतिम बोली मूल्य और पेमेंट रसीद की SMS अलर्ट, e-NAM के माध्यम से रियल टाइम प्रतिस्पर्धी मूल्य बोली, सटीक वजन के लिए वजन एकीकरण, बोली प्रक्रिया को मोबाइल पर उपलब्ध कराना , किसान और व्यापारी के बीच सीधे व्यापार की सुविधा, किसान के बैंक खाते में सीधे भुगतान, खरीदारों और विक्रेताओं की लेनदेन लागत में कमी, e-NAM आदि के माध्यम से किसान उत्पाद संगठनों को ई-ट्रेड करने की सुविधा।
डिजिटल इंडिया पुरस्कार
डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में विभिन्न सरकारी संस्थाओं द्वारा इनोवेटिव डिजिटल सोल्युशन / अनुकरणीय पहल को प्रोत्साहित करने और सम्मानित करने के लिए भारत के राष्ट्रीय पोर्टल के तत्वावधान में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा डिजिटल इंडिया अवार्ड्स की स्थापना की गई है।