नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क-इंडिया रैंकिंग 2023: IIT मद्रास को सर्वोच्च रैंकिंग

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क- इंडिया रैंकिंग 2023 (National Institutional Ranking Framework: NIRF: India Rankings 2023) जारी की।

NIRF वर्ष 2015 में शिक्षा मंत्रालय द्वारा विभिन्न संस्थाओं की रैंकिंग के लिए शुरू की गयी थी।

NIRF रैंकिंग पांच व्यापक मानदंडों पर आधारित है: 1. टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्सेज; 2. रिसर्च एवं प्रोफेशनल प्रैक्टिस; 3. ग्रेजुएशन आउटकम; 4. आउटरीच एवं इन्क्लूसिविटी; 5. परसेप्शन।

यह देश के उच्चतर शिक्षा संस्थानों की इंडिया रैंकिंग का लगातार आठवां संस्करण है। इंडिया रैंकिंग के 2023 संस्करण में तीन विशिष्ट पहलू शामिल किए गए हैं।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT मद्रास) ने समग्र श्रेणी में लगातार पांचवें वर्ष यानी 2019 से लेकर 2023 तक पहला स्थान बनाए रखा है।

भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरु (Indian Institute of Science, Bengaluru) लगातार आठवें वर्ष यानी 2016 से लेकर 2023 तक विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शीर्ष पर रहा। यह लगातार तीसरे वर्ष यानी 2021 से लेकर 2023 तक अनुसंधान संस्थानों की श्रेणी में पहले स्थान पर रहा।

आईआईएम अहमदाबाद लगातार चौथे वर्ष यानी 2020 से लेकर 2023 तक मैनेजमेंट विषय में अपना पहला स्थान बनाए हुए है।

मिरांडा हाउस ने लगातार सातवें वर्ष यानी 2017 से लेकर 2023 तक कॉलेजों की श्रेणी में पहला स्थान बनाए रखा है।

error: Content is protected !!