विकसित पंचायत कर्मयोगी की शुरुआत

केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले सुशासन दिवस पर ‘विकसित पंचायत कर्मयोगी’ (Viksit Panchayat Karmayogi) पहल की शुरुआत की।

यह पहल ‘प्रशासन गाँव की ओर’ अभियान का हिस्सा है।

इस पहल का उद्देश्य निर्वाचित प्रतिनिधियों और अधिकारियों को प्रभावी शासन और भागीदारी आधारित योजना निर्माण के लिए आवश्यक साधन और ज्ञान से लैस करके पंचायती राज संस्थाओं (PRIs) की क्षमता और योग्यता को बढ़ाना है।

ओडिशा, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में संचालित यह पहल पंचायत से सम्बंधित ज्ञान की कमी को दूर करने और सेवा वितरण को बढ़ाने के लिए ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित  चैटबॉट और मोबाइल ऐप का लाभ उठाती है।

error: Content is protected !!