दूरसंचार विभाग ने “वर्चुअल फोन नंबर” प्रोवाइडर Doosra ऐप को ब्लॉक किया

दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक आदेश जारी कर  Doosra ऐप के संचालन को पूरी तरह से रोक दिया है। Doosra अपने यूजर्स को दुकानों या ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर करने वाला सेकेंडरी मोबाइल नंबर बेचता है।

लोग ऐसे प्लेटफॉर्म पर अपना ओरिजिनल मोबाइल नंबर शेयर करने से डरते हैं  क्योंकि वे स्पैम मैसेज या कॉल की परेशानी से बचना चाहते हैं। इस कंपनी को किसी पारंपरिक टेलीकॉम कंपनी की तरह ही यूजर्स को नंबर खरीदने के लिए आईडी प्रदान करने की आवश्यकता होती है।

यह वर्चुअल नंबर उन कस्टमर के लिए उपयोगी है जिन्हें खरीदारी करने के लिए फ़ोन नंबर सौंपने के लिए मजबूर किया जाता है, या उन महिलाओं के लिए जो अजनबियों को अपना कांटेक्ट नंबर नहीं देना चाहती हैं।

वर्चुअल मोबाइल नंबर का उपयोग अमेज़ॅन और उबर जैसी कंपनियों द्वारा किया जाता है, जब डिलीवरी एजेंट या ड्राइवर क्लाइंट्स को कॉल करते हैं।

Doosra का प्रोडक्ट  एक वर्चुअल SMS इनबॉक्स है जो स्पैम मैसेज को फ़िल्टर करता है, जबकि केवल कुछ इनकमिंग कॉल की अनुमति देता है।

वर्चुअल फोन नंबर (virtual phone number) किसी विशिष्ट स्थान के विपरीत,  ऑनलाइन खाते से जुड़ा हुआ नंबर होता है

इसे कभी-कभी सॉफ्ट फ़ोन या वर्चुअल लैंडलाइन भी कहा जाता है।

वर्चुअल टेलीफ़ोन नंबर किसी विशेष फ़ोन लाइन कनेक्शन, सिम कार्ड या सेल फ़ोन कवरेज पर निर्भर नहीं होते हैं। इसके बजाय, वे वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) तकनीक का उपयोग करते हैं। 

error: Content is protected !!