डिजीज X
डिजीज X वह लेबल है जिसका उपयोग विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ऐसी किसी वर्तमान अज्ञात संक्रामक बीमारी को बताने के लिए कर रहा है जो एक देश में एपिडेमिक का रूप ले सकती है या – विश्व के कई देशों में फैल कर पैंडेमिक का रूप ले सकती है।
डिजीज X टर्म को पहली बार 2017 में उपयोग किया गया था।
अब इस टर्म का उपयोग नए खोजे गए रोगज़नक़ (पैथोजन) या पहले से ज्ञात किसी पैथोजन का नयी क्षमता विकसित कर महामारी बन जाने के लिए किया जा सकता है। कोविड-19 को डिजीज X की दूसरी श्रेणी में शामिल किया जा सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल में दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में ग्लोबल लीडर्स को भविष्य की किसी पैंडेमिक के खतरों के बारे में चेतावनी भी दी।
विशेषज्ञों का कहना है कि इसे राइबोन्यूक्लिक एसिड (RNA) वायरस के साथ एक ज़ूनोटिक बीमारी होने की सबसे अधिक आशंका है, जो कोविड-19 महामारी की तुलना में कहीं अधिक खतरनाक हो सकती है। RNAवायरस में म्युटेशन दर उच्च होती है। इसलिए वे अत्यधिक संक्रामक हैं।