ORS के जनक डॉ. दिलीप महालनोबिस का निधन

ओरल रीहाइड्रेशन सोल्युशन (ORS) के जनक और मशहूर बाल चिकित्सक डॉ. दिलीप महालनोबिस (Dr Dilip Mahalanabis) का 88 साल की उम्र में निधन हो गया।

उनका जन्म अविभाजित बंगाल के किशोरगंज में 1934 में हुआ था।

डॉ. दिलीप महालनोबिस को 1971 के बांग्लादेश युद्ध के दौरान जीवन रक्षक ORS सॉल्यूशन को विकसित करने और ओरल रीहाइड्रेशन थेरपी (ORT) को प्रचलित करने का श्रेय दिया जाता है।

डॉ. महालनोबिस ने 1966 में जनस्वास्थ्य में कदम रखने के साथ ORT पर काम करना शुरू किया था। डॉ. महालनोबिस ने डॉक्टर डेविड आर नलिन और रिचर्ड ए कैश के साथ कोलकाता के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी इंटरनैशनल सेंटर फॉर मेडिसिन रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग में इसे लेकर शोध किया।

बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान हैजा से संक्रमित मरीजों की मृत्युदर कम करने में कारगार साबित होने के बाद ORS को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली।

डॉ. महालनोबिस को इस थिरेपी के लिए वर्ष 2002 में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया ऐंड कॉरनेल में पोलिन पुरस्कार और वर्ष 2006 में थाईलैंड सरकार ने उन्हें प्रिंस महिडोल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ORS) के अपने आविष्कार के लिए कभी पेटेंट नहीं लिया, जिसने अनगिनत लोगों की जान बचाई।

error: Content is protected !!