SCOT मिशन
हाल ही में, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने SCOT मिशन की सफलता पर भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप दिगंतरा (Digantara) की प्रशंसा की।
उन्होंने इसे अंतरिक्ष स्थिति जागरूकता (space situational awareness) बढ़ाने की दिशा में भारतीय अंतरिक्ष उद्योग का एक महत्वपूर्ण योगदान बताया।
दिगंतरा ने SCOT उपग्रह को SpaceX के Transporter-12 मिशन के तहत प्रक्षेपित किया।
यह उपग्रह पृथ्वी की निम्न कक्षा (LEO) की अधिक दक्षता से निगरानी करेगा और 5 सेंटीमीटर तक के छोटे ऑब्जेक्टस की निगरानी सुनिश्चित करेगा।
पृथ्वी की कक्षा में ऐसे हज़ारों ऑब्जेक्ट हैं जो उपग्रहों और प्रक्षेपणों के लिए संभावित ख़तरा पैदा करते हैं।
अंतरिक्ष परिस्थिति जागरूकता (SSA) का मतलब कक्षा में मौजूद ऑब्जेक्ट्स पर नज़र रखना और यह अनुमान लगाना है कि वे किसी भी समय कहाँ होंगे।