धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DAJGUA) का शुभारंभ
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2024 को झारखंड के हजारीबाग से महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DAJGUA) का शुभारंभ किया।
इस योजना का कुल परिव्यय 79,156 करोड़ रुपये है (केंद्रीय हिस्सा: 56,333 करोड़ रुपये और राज्य का हिस्सा: 22,823 करोड़ रुपये)।
इस अभियान में 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सभी आदिवासी बहुल गांवों और आकांक्षी ब्लॉकों में फैले 549 जिलों और 2,911 ब्लॉकों के 5 करोड़ से अधिक आदिवासी लोगों को लाभ पहुंचाने वाले लगभग 63,843 गांवों को शामिल किया जाएगा।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का लक्ष्य भारत सरकार के 17-लाइन मंत्रालयों द्वारा कन्वर्जेन्स और आउटरीच द्वारा कार्यान्वित 25 उपायों के माध्यम से सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में महत्वपूर्ण कमियों को दूर करना है; और आदिवासी क्षेत्रों और समुदायों का समग्र और सतत विकास सुनिश्चित करना है।