संजय – युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली

भारत के रक्षा मंत्री ने 24 जनवरी, 2025 को साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली से ‘संजय – युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली (SANJAY-Battlefield Surveillance System-BSS)’ को हरी झंडी दिखाई।

संजय एक प्रकार की स्वचालित प्रणाली है जो सभी जमीनी और हवाई युद्धक्षेत्र सेंसर से इनपुट को एकीकृत करती है, उनकी सत्यता की पुष्टि करने के लिए उन्हें प्रोसेस करती है, दोहराव को रोकती है और उन्हें सुरक्षित सैन्य डेटा नेटवर्क और सैटेलाइट संचार नेटवर्क पर युद्धक्षेत्र की  एक कॉमन निगरानी तस्वीर बनाने के लिए संलयन करती है।

यह युद्धक्षेत्र की पारदर्शिता को बढ़ाएगा और एक केंद्रीकृत वेब एप्लिकेशन के माध्यम से भविष्य के युद्धक्षेत्र की रणनीति को बदल देगा जो कमांड और सेना मुख्यालय तथा भारतीय सेना निर्णय समर्थन प्रणाली को इनपुट प्रदान करेगा।

यह  युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली अत्याधुनिक सेंसर और अत्याधुनिक एनालिटिक्स से लैस है। यह विशाल भूमि सीमाओं की निगरानी करेगा, घुसपैठ को रोकेगा, अद्वितीय सटीकता के साथ स्थितियों का आकलन करेगा और खुफिया, निगरानी और टोही को और अधिक प्रभावी बनाएगा।

error: Content is protected !!