करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-12 दिसंबर, 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः दक्षिण-पूर्व एशिया अफीम सर्वेक्षण 2023 के अनुसार विश्व का सबसे बड़ा अफीम उत्पादक देश कौन सा है?
(a) अफगानिस्तान
(b) नेपाल
(c) म्यांमार
(d) बांग्लादेश
उत्तर (c)
प्रश्नः 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है?
(a) एंडलेस बॉर्डर्स
(b) चिल्ड्रन ऑफ नोबडी
(c) पार्टी ऑफ़ फूल्स
(d) व्हेन दि सीडलिंग्स ग्रो
उत्तर (b)
प्रश्नः 33वां व्यास सम्मान किसे प्रदान किया जाएगा?
(a) बद्री नारायण
(b) दया प्रकाश सिन्हा
(c) नंद किशोर आचार्य
(d) पुष्पा भारती
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः संयुक्त सैन्य अभ्यास VINBAX-2023 का चौथा संस्करण किन देशों के बीच आयोजित किया गया?
(a) वियतनाम और बांग्लादेश
(b) वियतनाम और भारत
(c) भारत और बांग्लादेश
(d) भारत और वानुअतु
उत्तर (b)
प्रश्नः भारत के सबसे बड़े अत्याधुनिक खेल विज्ञान केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) चंडीगढ़
(b) हैदराबाद
(c)भुवनेश्वर
(d) अहमदाबाद
उत्तर (c)
प्रश्न: IUCN की अद्यतन रेड लिस्ट में, साइगा मृग को क्रिटिकली एंडेंजर्ड से किस श्रेणी में बदल दिया गया?
(a) नियर थ्रीटेंड
(b) एंडेंजर्ड
(c) एक्सटिंट इन वाइल्ड
(d) एक्सटिंट
उत्तर (a)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस देश ने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस अत्याधुनिक कर्रार (Karrar) लड़ाकू ड्रोन का अनावरण किया है?
(a) उत्तर कोरिया
(b) सऊदी अरब
(c) पाकिस्तान
(d) ईरान
उत्तर (d)
प्रश्नः अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) अदालत ने कहा कि भारत के साथ एकीकरण के बाद जम्मू-कश्मीर की कोई आंतरिक संप्रभुता बरकरार नहीं रही।
(b) अदालत ने 30 सितंबर, 2024 तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव कराने का निर्देश दिया।
(c) अदालत ने केंद्र को जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का निर्देश दिया।
(d) अदालत ने एक सत्य और सुलह आयोग के गठन की सिफारिश की।
उत्तर (c)
प्रश्नः किस देश ने ग्लोबल रिवर सिटीज एलायंस (GRCA) लॉन्च किया है?
(a) स्वीडन
(b) यूएई
(c) चीन
(d) भारत
उत्तर (c)
प्रश्नः किस संस्थान ने ‘अमृत’ (आर्सेनिक एंड मेटल रिमूवल बाय इंडियन टेक्नोलॉजी) नामक तकनीक विकसित की है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी कानपुर
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी बॉम्बे
उत्तर (C)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251