G20 संस्कृति मंत्रियों ने “काशी कल्चरल पाथवे” आउटकम डॉक्यूमेंट को अपनाया
भारत की अध्यक्षता में G20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक वाराणसी में संपन्न हुई। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ G20 सदस्यों और आमंत्रित देशों के संस्कृति मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
भारत के आग्रह पर संस्कृति मंत्रियों की बैठक के आउटकम डॉक्यूमेंट को “काशी कल्चरल पाथवे” (Kashi Cultural Pathway) का नाम दिया गया है।
यह भारत की G20 अध्यक्षता के तहत जी20 संस्कृति कार्य समूह द्वारा व्यक्त प्राथमिकताओं पर G20 संस्कृति मंत्रियों द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं और आम सहमति का सारांश प्रस्तुत करता है।
G20 संस्कृति कार्य समूह ने सर्वसम्मति से काशी कल्चरल पाथवे नामक आउटकम डॉक्यूमेंट को अपनाया है।
रिपोर्ट ‘G20 कल्चर: शेपिंग द ग्लोबल नैरेटिव फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ’ को जी20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक के दौरान जी20 संस्कृति मंत्रियों द्वारा लॉन्च किया गया।
इसमें मार्च-अप्रैल 2023 के दौरान आयोजित भारतीय अध्यक्षता द्वारा व्यक्त की गई चार प्राथमिकताओं पर विशेषज्ञ-संचालित वैश्विक विषयगत वेबिनार की अंतर्दृष्टि और सिफारिशें शामिल हैं।
संस्कृति मंत्रियों ने 26 अगस्त 2023 को वाराणसी में एक विशेष संस्करण डाक टिकट जारी किया। यह विशेष डाक टिकट हॉलमार्क अभियान ‘कल्चर यूनाइट्स ऑल’ की स्मृति में लॉन्च किया गया था, जो भारत के जी20 प्रेसीडेंसी के तहत संस्कृति कार्य समूह की एक पहल थी।