Covifenz-पौधा-आधारित COVID-19 वैक्सीन

कनाडा सरकार ने पौधा-आधारित COVID-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इसे पौधा-आधारित विश्व की पहली COVID-19 वैक्सीन कहा जा रहा है।

  • कनाडा के मेडिकैगो और यूके के ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में विकसित कोविफेंज (Covifenz) नामक यह टीका, किसी व्यक्ति के शरीर में इंजेक्शन लगाने के बाद वायरस के स्पाइक प्रोटीन की नकल करने के लिए पौधों की सामग्री का उपयोग करता है।
  • Covifenz को दो-खुराक वाली टीका के रूप में अधिकृत किया गया है, जिसे 21 दिनों के अंतराल पर लगाया जाना है।
  • नैदानिक ​​परीक्षणों में, वैक्सीन को रोगसूचक संक्रमण के खिलाफ 71 प्रतिशत और COVID-19 के कारण होने वाली गंभीर बीमारी के खिलाफ 100% प्रभावी पाया गया।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!