कंटेनर पोर्ट परफॉरमेंस (CPP) इंडेक्स 2023

‘कंटेनर पोर्ट परफॉरमेंस (CPP) इंडेक्स 2023’ विश्व बैंक और S&P ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस द्वारा जारी किया गया। कंटेनर पोर्ट परफॉरमेंस इंडेक्स के नवीनतम संस्करण में भारत के नौ बंदरगाहों ने विश्व के टॉप 100 बंदरगाहों में जगह बनाई है।

विशाखापत्तनम पोर्ट ने 2023 में दुनिया के शीर्ष 20 बंदरगाहों में 19वें स्थान पर जगह बनाई, जबकि मुंद्रा पोर्ट भी मौजूदा रैंकिंग में 27वें स्थान पर पहुंच गया।

वैश्विक कंटेनर पोर्ट प्रदर्शन सूचकांक एक बेहतर पोर्ट का बेंचमार्क है जो उत्पादकता, दक्षता और विश्वसनीयता जैसे मापदंडों पर बंदरगाहों के प्रदर्शन का आकलन करता है।

यह व्यापार, लॉजिस्टिक्स और सप्प्लाई चेन सेवाओं के राष्ट्रीय सरकारों, बंदरगाह प्राधिकरणों, विकास एजेंसियों, सुपर-नेशनल संगठनों और निजी ऑपरेटरों सहित प्रमुख हितधारकों के लिए एक संदर्भ बिंदु के रूप में कार्य करता है।

error: Content is protected !!