रेलवे सुरक्षा आयुक्त

मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CCRS) ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में मालगाड़ी की टक्कर से ट्रेन संख्या 13174 अगरतला-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस की दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है।

इस ट्रेन दुर्घटना में 10 यात्रियों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए।

बता दें कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety) नागरिक विमानन मंत्रालय के अधीन काम करता है और रेल यात्रा और ट्रेन संचालन की सुरक्षा के मामलों की जांच करता है।

रेलवे सुरक्षा आयुक्त को रेलवे अधिनियम, 1989 में निर्धारित कुछ वैधानिक कार्य सौंपे गए हैं।

इसके कर्तव्यों में शामिल हैं: केंद्र सरकार की ओर से निरीक्षण के बाद नई रेलवे लाइनों पर ट्रेन परिचालन को मंजूरी देना; रेलवे पर किसी भी दुर्घटना के कारणों की जांच करना आदि।

error: Content is protected !!