कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव सचिवालय की स्थापना के लिए चार्टर
भारत, मालदीव, मॉरीशस और श्रीलंका ने हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता की चुनौतियों का समाधान करने के लिए कोलंबो में कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (Colombo Security Conclave: CSC) सचिवालय की स्थापना के लिए चार्टर और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
हस्ताक्षर समारोह का आयोजन श्रीलंका सरकार द्वारा कोलंबो में किया गया था।
कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सदस्य देशों के लिए आम चिंता के अंतरराष्ट्रीय खतरों और चुनौतियों का समाधान करके क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना है।
कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव के तहत सहयोग के पाँच स्तंभ हैं; समुद्री सुरक्षा और संरक्षा; आतंकवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करना; तस्करी और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध का मुकाबला करना; साइबर सुरक्षा और महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे और प्रौद्योगिकी का संरक्षण; तथा मानवीय सहायता और आपदा राहत।
कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव
कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन की स्थापना 2020 में की गई थी, जब भारत, श्रीलंका और मालदीव समुद्री सहयोग पर अपनी त्रिपक्षीय बैठक के दायरे का विस्तार करने पर सहमत हुए थे और इसे कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव नाम दिया गया।
मॉरीशस मार्च 2022 में माले में इस मूह की पांचवीं बैठक में सम्मेलन में शामिल हुआ।
जुलाई 2024 में बांग्लादेश इस कॉन्क्लेव में पांचवें सदस्य के रूप में शामिल हुआ। इस तरह इसके पांच सदस्य हैं: भारत, श्रीलंका, मालदीव (संस्थापक सदस्य), मॉरीशस और बांग्लादेश।