जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI 2025) रिपोर्ट
जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI 2025) रिपोर्ट COP29 में आयोजित बाकू में जारी की गई। इसे थिंक टैंक जर्मनवॉच, न्यू क्लाइमेट इंस्टीट्यूट और क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क इंटरनेशनल द्वारा प्रकाशित किया गया।
CCPI उत्सर्जन, नवीकरणीय ऊर्जा और जलवायु नीति के मामले में दुनिया के सबसे बड़े उत्सर्जकों उठाये गए कदमों की प्रगति को ट्रैक करता है।
इस सूचकांक में पहले तीन स्थानों पर किसी देश को रैंकिंग नहीं दी गई है, उसके बाद डेनमार्क (चौथा स्थान) और नीदरलैंड हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा उत्सर्जक चीन 55वें स्थान पर है। सूचकांक के अनुसार दूसरा सबसे बड़ा उत्सर्जक अमेरिका, बहुत कम प्रदर्शन करने वालों में 57वें स्थान पर बना हुआ है।
भारत इस वर्ष के CCPI में 10वें स्थान पर है, जो सर्वोच्च प्रदर्शन करने वालों में बना हुआ है। हालांकि पिछले वर्ष 8 वें स्थान पर था।
CCPI 2025 में मूल्यांकित 63 देश, यूरोपीय संघ के साथ, वैश्विक उत्सर्जन के 90% के लिए जिम्मेदार हैं। भारत का प्रति व्यक्ति उत्सर्जन 2.9 टन CO2 समतुल्य (tCO2e) है, जो वैश्विक औसत 6.6 tCO2e से काफी कम है।
भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जक देश है।
भारतीय आधिकारिक डेटा के अनुसार भारत ने 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन (कार्बन उत्सर्जन और पृथक्करण में संतुलन) तक पहुंचने का संकल्प लिया है और 2030 तक 500 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है। पिछले एक साल में, भारत ने अक्षय ऊर्जा नीति में काफी प्रगति की है .