चीन में बर्ड फ्लू H3N8 से दुनिया में पहले इंसान की मौत
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, चीन में H3N8 बर्ड फ्लू से एक महिला की मौत हो गई है। एवियन इन्फ्लूएंजा स्ट्रेन से विश्व में पहली बार किसी मानव की मृत्यु दर्ज की गयी है। मरने वाली महिला दक्षिण-पूर्व चीन के ग्वांगडोंग प्रांत की रहने वाली थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, जीवित पोल्ट्री बाजार के संपर्क में आने से संक्रमण हो सकता है, हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इस संक्रमण का सटीक स्रोत क्या है और यह वायरस अन्य एवियन इन्फ्लूएंजा A (H3N8) वायरस से कैसे संबंधित है जो जानवरों में घूम रहा है।
H3N8 के बारे में
H3N8 को पहली बार उत्तरी अमेरिकी जलपक्षी (जंगली पक्षियों) खोजा गया था। बाद में 2002 से यह सर्कुलेट कर रहा है। घोडा, कुत्ता और सील में संक्रमण का मामला पहले भी रिकॉर्ड किये जा चुके हैं ।
वैसे अप्रैल और मई 2022 में चीन में ही मानव में इसके संक्रमण के दो मामले सामने आये थे लेकिन तब यह घातक सिद्ध नहीं हुआ था। अब फिर से चीन में ही मानव के संक्रमण का मामला सामने आया है लेकिन इस बार उस संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गयी है।
चीन में अक्सर विशाल पोल्ट्री और जंगली पक्षियों की आबादी के कारण मानव में बर्ड फ्लू के छिटपुट संक्रमण के मामले रिकॉर्ड किये जाते रहे हैं, खासकर वैसे लोगों में जो पॉल्ट्री के नजदीक रहते हैं।
मानव बर्ड फ्लू के मामले आमतौर पर संक्रमित जीवित या मृत कुक्कुट या दूषित वातावरण के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क का परिणाम होते हैं।
पिछले दो दशकों में, H7N9 वायरस से मानव संक्रमण की सबसे अधिक संख्या दर्ज की गयी है, इसके बाद H5N1 वायरस का स्थान आता है।