काकोरी शौर्य गाथा एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक पूरे राज्य में लगभग 4.50 करोड़ तिरंगे फहराने का लक्ष्य रखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ (Kakori Train Action) शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन के दौरान इसकी घोषणा की। यह महोत्सव पूरे साल मनाया जाएगा।

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के एक हिस्से के रूप में, योगी सरकार भारतीय रेलवे के सहयोग से ‘काकोरी शौर्य गाथा एक्सप्रेस’ चलाएगी। यह विशेष ट्रेन अगले दो महीनों तक पूरे राज्य में घूमेगी और लोगों को इस आयोजन के बारे में शिक्षित करेगी।

9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस के अवसर पर शहीदों को सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि  भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के चार क्रांतिकारियों को 17 दिसंबर (राजेंद्रनाथ लाहिड़ी) और 19 दिसंबर (अशफाकउल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह) को 1927 में फांसी दी गई थी। यह काकोरी ट्रेन डकैती के दो साल बाद हुआ, जिसमें हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) के सदस्यों ने ब्रिटिश खजाने में पैसा ले जा रही एक ट्रेन को लूट लिया था।

नंबर 8 डाउन ट्रेन शाहजहांपुर और लखनऊ के बीच चलती थी। 9 अगस्त 1925 की रात  इसमें लखनऊ में ब्रिटिश खजाने में जमा करने के लिए खजाने के बैग रखे हुए थे। क्रांतिकारियों ने इस धन को लूटने की योजना बनाई, जिसके बारे में उनका मानना ​​था कि यह वैध रूप से भारतीयों का था।

उनका उद्देश्य HRA को फंड करना और अपने काम और मिशन के लिए जनता का ध्यान आकर्षित करना था। इसके बाद, राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाकउल्ला खान सहित लगभग दस क्रांतिकारी ट्रेन में घुस गए और गार्ड को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने खजाने के बैग (जिसमें लगभग 4,600 रुपये थे) लूट लिए और लखनऊ भाग गए।

error: Content is protected !!