जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज पर ट्रेन का ट्रायल हुआ

भारतीय रेलवे ने 17 जून को दुनिया के सबसे ऊंचे स्टील आर्च रेल पुल, चिनाब ब्रिज को पार करते हुए संगलदान से रियासी तक एक इलेक्ट्रिक इंजन का सफल परीक्षण पूरा किया।

जम्मू और कश्मीर में बनाये गए चिनाब ब्रिज पेरिस के एफिल टॉवर से भी ऊंचा है।

यह पुल  उधमपुर श्रीनगर बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का हिस्सा है।

जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में चेनाब नदी की रिज  पर बना चेनाब ब्रिज चिनाब नदी की धारा से 359 मीटर (लगभग 1,178 फीट) की ऊंचाई पर है, जो एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है।

इस सबसे ऊंचे रेलवे पुल का निर्माण हाल के इतिहास में भारत में किसी भी रेलवे परियोजना के सामने सबसे बड़ी सिविल-इंजीनियरिंग चुनौती थी।

एक बार पूरा हो जाने पर, यह पुल 260 किमी प्रति घंटे की गति वाली हवाओं का सामना करने में सक्षम होगा और इसका जीवनकाल 120 साल होगा।

error: Content is protected !!