Cervavac-भारत की पहली क्वाड्रीवॉलेंट ह्यूमन पेपिलोमावायरस वैक्सीन
जुलाई 2022 के दूसरे सप्ताह में, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के वैक्सीन Cervavac को मार्केट ऑथराइजेशन के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) की मंजूरी मिली। Cervavac भारत की पहली क्वाड्रीवॉलेंट ह्यूमन पेपिलोमावायरस वैक्सीन (qHPV) है, और इसका उद्देश्य महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाना है।
यह वैक्सीन हेपेटाइटिस बी वैक्सीन के समान VLP (virus like particles) पर आधारित है, और ह्यूमन पेपिलोमावायरस वैक्सीन (HPV) वायरस के L1 प्रोटीन के खिलाफ एंटीबॉडी उत्पन्न करके सुरक्षा प्रदान करता है।
सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer) के बारे में
सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer) महिला के गर्भाशय ग्रीवा (योनि से गर्भाशय का प्रवेश द्वार) में विकसित होता है।
लगभग सभी गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के मामले (99%) उच्च जोखिम वाले ह्यूमन पेपिलोमावायरस वैक्सीन (HPV) के संक्रमण से जुड़े होते हैं, जो यौन संपर्क के माध्यम से फैलने वाला एक अत्यंत सामान्य वायरस है।
हालांकि HPV के अधिकांश संक्रमण अनायास हल हो जाते हैं और कोई लक्षण नहीं दीखते हैं, लेकिन लगातार संक्रमण महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का कारण बन सकता है।
सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला चौथा सबसे आम कैंसर है। 2018 में, अनुमानित 570 000 महिलाओं को दुनिया भर में सर्वाइकल कैंसर का पता चला था और लगभग 311 000 महिलाओं की इस बीमारी से मृत्यु हो गई थी।
प्रभावी प्राथमिक उपचार (HPV टीकाकरण) और माध्यमिक रोकथाम (कैंसर-पूर्व घावों की जांच और उपचार) अधिकांश गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के मामलों को रोक देते हैं। यदि इसका आरम्भ में ही पहचान और उपचार किया जाता है, तो सर्वाइकल कैंसर, कैंसर के सबसे सफलतापूर्वक इलाज योग्य रूपों में से एक है।
सर्वाइकल कैंसर की टीका
विश्व स्तर पर सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ लाइसेंस प्राप्त दो टीके भारत में उपलब्ध हैं – एक क्वाड्रीवॉलेंट टीका (गार्डासिल/Gardasil) और एक बिवॉलेंट टीका (सर्वारिक्स)।
प्रत्येक खुराक की कीमत 2,800 रुपये प्रति खुराक (ग्रैडासिल) या 3,299 रुपये (सर्वरिक्स/Cervarix) है।
हालांकि HPV टीकाकरण 2008 में शुरू किया गया था, फिर भी इसे राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में अभी तक नहीं शामिल किया गया है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST