दक्षिण मध्य रेलवे की कवच (KAVACH) प्रणाली को IT अधिनियम के तहत “संरक्षित प्रणाली” घोषित किया गया

केंद्र सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (Information Technology Act) के तहत उत्तर मध्य रेलवे के केंद्रीकृत यातायात नियंत्रण और मध्य और पश्चिम रेलवे की ट्रेन प्रबंधन प्रणाली को “संरक्षित प्रणाली” (protected systems) घोषित किया है।

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक अधिसूचना में, दक्षिण मध्य रेलवे की ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली (Train Collision Avoidance System: TCAS) – कवच (KAVACH) – को भी IT अधिनियम के तहत “संरक्षित प्रणाली” घोषित किया गया है।

IT के अनुसार, एक संरक्षित प्रणाली एक कंप्यूटर संसाधन है, जो अक्षम या नष्ट होने पर राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, पब्लिक हेल्थ या सुरक्षा पर अत्यधिक प्रभाव डालेगी।

कोई भी व्यक्ति जो आईटी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करके किसी संरक्षित प्रणाली तक गैरकानूनी तरीके से पहुँचता है या ऐसा करने का प्रयास करता है, उसे 10 साल तक की कैद और जुर्माना भी हो सकता है।

error: Content is protected !!