लद्दाख की अनूठी संस्कृति, भाषा और रोजगार की सुरक्षा पर समिति का गठन

लद्दाख की अनूठी संस्कृति, भाषा और रोजगार की सुरक्षा के उपायों पर चर्चा करने के लिए केंद्र सरकार ने एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति (High Powered Committee) का गठन किया है।

गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय की अध्‍यक्षता में 17 सदस्‍यीय समिति का गठन किया गया है। लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर, सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल, लेह और कारगिल पहाड़ी परिषदों के अध्यक्ष, एपेक्स बॉडी लेह के प्रतिनिधि, कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस और गृह मंत्रालय के नामित अधिकारी उच्चाधिकार प्राप्त समिति के सदस्यों में शामिल हैं।

यह समिति लद्दाख की भौगोलिक स्थिति और सामरिक महत्व को देखते हुए संस्कृति और भाषा के संरक्षण पर चर्चा करेगी। इसमें लोगों के लिए भूमि और रोजगार की सुरक्षा, समावेशी विकास, रोजगार सृजन और लेह और कारगिल की लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषदों के सशक्तिकरण से संबंधित उपायों पर भी चर्चा होगी।

error: Content is protected !!