ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट (BIND) योजना को मंजूरी
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने प्रसार भारती के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 2025-26 तक 2,539.61 करोड़ रुपये की लागत वाली सेंट्रल सेक्टर स्कीम “द ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट” (BIND) के संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
- “द ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट”/BIND योजना प्रसार भारती को संगठन के इंफ्रास्ट्रक्चर, कंटेंट निर्माण और सिविल वर्कर में प्रसारण के विस्तार और अपग्रेड से संबंधित व्यय हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए है।
- प्रसार भारती में ऑल इंडिया रेडियो (AIR) और दूरदर्शन (DD) शामिल हैं।
- BIND योजना पब्लिक ब्रॉडकास्टर को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ अपने केंद्रों को अपग्रेड करने में सहायता करेगी। इससे वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों, सीमा एवं रणनीतिक क्षेत्रों सहित इनकी पहुंच को व्यापक रूप से बढ़ाते हुए श्रोताओं और दर्शकों को हाई क्वालिटी कंटेंट प्रदान किया जाएगा।