केंद्र सरकार ने आठ राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी

केंद्र सरकार ने 2 अगस्त को लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार, भीड़भाड़ को कम करने और देश भर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 50,655 करोड़ रुपये की कुल लागत से 936 किमी लंबाई की आठ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी।

परियोजनाओं में छह लेन का आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई स्पीड कॉरिडोर, चार लेन का खड़गपुर-मोरग्राम राष्ट्रीय हाई स्पीड कॉरिडोर, छह लेन का थराद – दीसा – मेहसाणा – अहमदाबाद राष्ट्रीय हाई स्पीड कॉरिडोर, चार लेन का अयोध्या रिंग रोड, रायपुर-रांची राष्ट्रीय हाई स्पीड कॉरिडोर का पत्थलगांव और गुमला के बीच पांच लेन का सेक्शन, छह लेन का कानपुर रिंग रोड, चार लेन का उत्तरी गुवाहाटी बाईपास और मौजूदा गुवाहाटी बाईपास का चौड़ीकरण/सुधार और पुणे के पास आठ लेन का एलिवेटेड नासिक फाटा – खेड़ कॉरिडोर शामिल हैं।

इन 8 परियोजनाओं के कार्यान्वयन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अनुमानित 4.42 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजित होंगे।

सरकार के अनुसार, बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपये का सकल घरेलू उत्पाद पर लगभग 2.5-3.0 गुना प्रभाव पड़ता है।

सरकार ने गलियारा आधारित राजमार्ग अवसंरचना विकास अप्रोच को अपनाया है, जिसका ध्यान सुसंगत मानकों, यूजर्स सुविधा और लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी  सुनिश्चित करने पर है, जबकि पहले परियोजना आधारित विकास अप्रोच  स्थानीय भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर केंद्रित था।

error: Content is protected !!