नेशनल टाइम रिलीज़ स्टडी (NTRS) 2023 रिपोर्ट जारी

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने नेशनल टाइम रिलीज़ स्टडी ( National Time Release Study: NTRS) 2023 रिपोर्ट जारी की। एक परफॉर्मेंस माप टूल के रूप में टाइम रिलीज़ स्टडी (TRS) का उद्देश्य कार्गो रिलीज़ समय का मात्रात्मक माप प्रस्तुत करना है।

इसके तहत आयात के मामले में कार्गो के बंदरगाह पर आगमन एवं देश के भीतरी क्षेत्र में भेजने के लिए क्लीयरेंस के बीच लगा समय तथा निर्यात के मामले में सीमा शुल्क स्टेशन पर आगमन और कार्गो के अंतिम प्रस्थान के बीच के समय के रूप में परिभाषित किया जाता है।

NTRS-2023, वर्ष 2021 और वर्ष 2022 की समान अवधि के दौरान प्रदर्शन की तुलना में 1 से 7 जनवरी, 2023 (दोनों दिन शामिल) की नमूना अवधि के आधार पर चालू वर्ष के लिए बंदरगाह श्रेणी वार औसत रिलीज समय प्रस्तुत करता है।

error: Content is protected !!