नेत्र जंबो-1 और नेत्र गंगा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में अलग-अलग फसलों की उच्च उपज देने वाली 109 किस्मों को जारी किये। प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई 61 फसलों की 109 किस्मों में 34 कृषि फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल थीं।

इस अवसर पर काजू अनुसंधान निदेशालय (DCR), पुत्तूर द्वारा विकसित काजू के दो हाइब्रिड- ‘नेत्र जंबो-1’ (Netra Jumbo-1) और ‘नेत्र गंगा’ (Netra Ganga) किस्में भी जारी की गईं।

‘नेत्र जंबो-1’ हाइब्रिड को DCR निदेशक दिनाकरा अडिगा और उनकी टीम द्वारा विकसित किया गया है।

‘नेत्र जंबो-1’ काजू का वजन 12 ग्राम है। 90 प्रतिशत से ज़्यादा नट्स एक ही आकार के होते हैं। 100 किलो कच्चे काजू को प्रोसेस करने पर लगभग 29-30 किलो कर्नेल प्राप्त होता है।

इस हाइब्रिड में मौजूदा निर्यात मानक ग्रेड W180 की तुलना में उच्च ग्रेड कर्नेल (W130) है। ‘नेत्र गंगा’ हाइब्रिड को पिछले निदेशक-प्रभारी गंगाधर नायक और उनकी टीम ने विकसित किया था।

इसमें 12-13 ग्राम के बड़े नट्स होते हैं, अच्छी उपज के साथ क्लस्टर वाली किस्म होती है। यह किस्म रोपण के कुछ वर्षों के भीतर फूल देती है और लंबे समय (दिसंबर से अप्रैल तक) तक फूल और नट्स का उत्पादन करती है।

error: Content is protected !!