हीओ जलविद्युत परियोजना
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में हीओ जलविद्युत परियोजना (Heo Hydro Electric Project) के निर्माण के लिए 1939 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।
परियोजना के लिए अनुमानित पूर्णता अवधि 50 महीने है। 240 मेगावाट (3 x 80 मेगावाट) की स्थापित क्षमता वाली यह परियोजना 1000 मिलियन यूनिट (MU) ऊर्जा का उत्पादन करेगी।
परियोजना से उत्पन्न बिजली अरुणाचल प्रदेश राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करेगी और राष्ट्रीय ग्रिड को संतुलित करने में भी मदद करेगी।