कैबिनेट ने 2023-24 के लिए सभी रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विपणन सीजन 2023-24 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों (Rabi crops) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price-MSP) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।
सरकार ने रबी फसलों के विपणन सीजन 2023-24 के लिए msp में वृद्धि की है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके।
मसूर के लिए सर्वाधिक 500/- रुपये प्रति क्विंटल और इसके बाद सफेद सरसों व सरसों के लिए 400/- रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी में पूर्ण रूप से उच्चतम वृद्धि को मंजूरी दी गई है।
कुसुंभ के लिए 209/- रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि को मंजूरी दी गई है।
गेहूं, चना और जौ के लिए क्रमशः 110 रुपये प्रति क्विंटल और 100 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि को मंजूरी दी गई है।
कैबिनेट ने गेहूं की MSP को 2,015 रुपये से बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल (100 किलोग्राम) कर दिया।
मसूर (मसूर) के लिए 500/- रुपये प्रति क्विंटल और उसके बाद रेपसीड और सरसों के लिए 400/- रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी में पूर्ण रूप से उच्चतम वृद्धि को मंजूरी दी गई है।
अन्य रबी फसलों – जौ, चना, मसूर (मसूर), रेपसीड और सरसों, और कुसुम के लिए MSP को 2.01 प्रतिशत से 9.09 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है।
गेहूं की MSP में वृद्धि पिछले वर्ष की तुलना में पूर्ण और प्रतिशत दोनों दृष्टि से अधिक है। पिछले साल सरकार ने गेहूं की MSP में 40 रुपये प्रति क्विंटल (2.03 फीसदी) की बढ़ोतरी की थी। कुल मिलाकर, गेहूं की MSP में 110 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी 2017-18 के बाद से सबसे ज्यादा है।