कैबिनेट ने ‘मेरा युवा भारत’ (MY Bharat) नामक स्वायत्तशासी निकाय की स्थापना को मंजूरी दी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 11 अक्टूबर 2023 को ‘मेरा युवा भारत’ (MY Bharat) नाम के एक स्वायत्तशासी निकाय की स्थापना को मंजूरी दी।
प्राथमिक उद्देश्य
इसका उद्देश्य युवाओं के विकास और युवा के नेतृत्व वाले विकास के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित एक व्यापक सक्षम तंत्र के रूप में कार्य करना और युवाओं को समान पहुंच प्रदान करते हुए उनकी आकांक्षाओं को साकार करना और सरकार के संपूर्ण दायरे में विकसित भारत का निर्माण करना है।
मेरा युवा भारत (MY भारत) का प्राथमिक उद्देश्य इसे युवा विकास के लिए एक संपूर्ण सरकारी मंच बनाना है।
राष्ट्रीय युवा नीति में दी गई ‘युवा’ की परिभाषा के अनुरूप, 15-29 वर्ष के आयु वर्ग के युवा इससे लाभान्वित होंगे। विशेष रूप से किशोरों के लिए बनाए गए कार्यक्रम घटकों के मामले में, लाभार्थी 10-19 वर्ष के आयु वर्ग के होंगे। युवाओं में अधिक निवेश करके उन्हें सामाजिक नवाचार और समुदाय नेता बनाने का कार्य किया जाएगा।
यह युवा आकांक्षाओं और सामुदायिक आवश्यकताओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करेगा।
यह युवाओं और मंत्रालयों के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेगा।