केंद्रीय कैबिनेट ने 12 औद्योगिक नोड्स/शहरों को मंजूरी दी

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (NICDP) के तहत 28,602 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ 12 औद्योगिक नोड्स/शहरों को मंजूरी दी है।

10 राज्यों में फैले और 6 प्रमुख गलियारों के साथ रणनीतिक रूप से योजनाबद्ध ये परियोजनाएं भारत की विनिर्माण क्षमताओं और आर्थिक विकास को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हैं।

ये औद्योगिक क्षेत्र उत्तराखंड के खुरपिया, पंजाब के राजपुरा-पटियाला, महाराष्ट्र के दिघी, केरल के पलक्कड़, उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज, बिहार के गया, तेलंगाना के जहीराबाद, आंध्र प्रदेश के ओरवाकल और कोप्पर्थी तथा राजस्थान के जोधपुर-पाली में स्थित होंगे।

ये औद्योगिक नोड्स 2030 तक 2 ट्रिलियन डॉलर के निर्यात को प्राप्त करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेंगे। नए औद्योगिक शहरों को वैश्विक मानकों के ग्रीनफील्ड स्मार्ट शहरों के रूप में विकसित किया जाएगा, जिन्हें ‘प्लग-एन-प्ले’ और ‘वॉक-टू-वर्क’ अवधारणाओं पर “अहेड ऑफ डिमांड” के तहत बनाया जाएगा।

यह अप्रोच सुनिश्चित करता है कि शहर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस हो सस्टेनेबल और एफिसिएंट औद्योगिक संचालन का समर्थन करते हैं।

पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अनुरूप परियोजनाओं में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर होगा, जो लोगों, वस्तुओं और सेवाओं की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करेगा।

error: Content is protected !!