ब्रेन रोट-ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (OUP) ने ‘ब्रेन रोट’ (Brain Rot) को 2024 के लिए ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया है। ब्रेन रोट’ का अर्थ है बिना सोचे-समझे सोशल मीडिया कंटेंट के अत्यधिक संपर्क में आने से होने वाली सोचने की समझ में गिरावट (cognitive decline )।
इस शब्द ने ‘डिजिटल डिटॉक्स’ जैसे ट्रेंड के उदय के साथ गति प्राप्त की, जहाँ व्यक्ति बर्नआउट या मानसिक ठहराव की भावनाओं से निपटने के लिए जानबूझकर स्क्रीन से ब्रेक लेते हैं।
‘ब्रेन रोट’ इस बात पर बढ़ती चिंता को दर्शाता है कि कैसे टेक्नोलॉजी मानव विचार प्रक्रियाओं और आदतों को दिशा दे रही है।
हाल के वर्षों में, विशेष रूप से युवा आबादी के बीच, इसका उपयोग वीडियो देखने, डूमस्क्रॉलिंग या लो क्वालिटी के ऑनलाइन कंटेंट से जुड़ने के कारण होने वाली मानसिक थकान का वर्णन करने के लिए किया गया है।