केंद्रीय मंत्रिमंडल ने Bio- RIDE योजना को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) की दो अम्ब्रेला योजनाओं को जारी रखने की मंजूरी दी है।
इन योजनाओं को एक योजना- ‘जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान नवाचार और उद्यमिता विकास (Biotechnology Research Innovation and Entrepreneurship Development: Bio- RIDE)’ में विलय कर दिया गया है, जिसमें एक नया घटक बायोमैन्युफैक्चरिंग और बायोफाउंड्री शामिल है।
Bio- RIDE योजना के तीन व्यापक घटक हैं: a) जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान और विकास (R&D); b) औद्योगिक और उद्यमिता विकास (I&ED) c) बायोमैन्युफैक्चरिंग और बायोफाउंड्री।
एकीकृत योजना ‘बायो-राइड’ (Bio- RIDE)) के कार्यान्वयन के लिए 2021-22 से 2025-26 तक प्रस्तावित परिव्यय 9197 करोड़ रुपये है।
बायो-राइड योजना का उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, जैव-उद्यमिता को बढ़ावा देना तथा जैव विनिर्माण और जैव प्रौद्योगिकी में ग्लोबल लीडर के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करना है।