SLINEX 2024 अभ्यास

द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास SLINEX 2024 (श्रीलंका-भारत अभ्यास) 17 से 20 दिसंबर 24 तक विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

यह अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया गया; – 17 से 18 दिसंबर तक हार्बर चरण और 19 से 20 दिसंबर तक समुद्री चरण।

2005 में शुरू किया गया, SLINEX द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यासों की एक महत्वपूर्ण सीरीज है जिसने पिछले कुछ वर्षों में भारत और श्रीलंका के बीच समुद्री सहयोग को मजबूत किया है। 

error: Content is protected !!