बिहटा में बिहार के पहले ड्राई पोर्ट का उद्घाटन
हाल ही में बिहार के उद्योग मंत्री ने राज्य की राजधानी पटना के पास बिहटा शहर में राज्य के पहले ड्राई पोर्ट (dry port) का उद्घाटन किया। ड्राई पोर्ट, या अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (ICD), कार्गो हैंडलिंग, भंडारण और परिवहन के लिए एक बंदरगाह या हवाई अड्डे से दूर लोजिस्टिक्स सुविधा प्रदान करता है।
ड्राई पोर्ट अंतर्देशीय परिवहन सेवाओं से किसी समुद्री टर्मिनल से जुड़ा होता है। उन्हें अंतर्देशीय बंदरगाह भी कहा जाता है।
यह समुद्र/हवाई बंदरगाहों और अंतर्देशीय क्षेत्रों के बीच एक सेतु का काम करता है, जिससे वस्तुओं की आवाजाही आसानी से होती है।
अब, विभिन्न शिपर्स के कार्गो को ड्राई पोर्ट पर समेकित किया जा सकता है इसे प्रिस्टीन मगध इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और राज्य उद्योग विभाग द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड में चलाया जा रहा है।