भेरजन-बोराजन-पदुमोनी वन्यजीव अभयारण्य इको-सेंसिटीव जोन

असम राज्य मंत्रिमंडल ने तिनसुकिया में भेरजन-बोराजन-पदुमोनी वन्यजीव अभयारण्य (Bherjan-Borajan-Padumoni Wildlife Sanctuary) के चारों ओर 1 किलोमीटर का इको-सेंसिटीव जोन घोषित करने के लिए संशोधित मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दे दी है।

इको-सेंसिटीव जोन

यह अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार है जिसने संरक्षित क्षेत्रों के चारों ओर 1 किलोमीटर का इको-सेंसिटीव जोन घोषित करना अनिवार्य कर दिया था। बफर जोन को संरक्षित क्षेत्रों के लिए “शॉक एब्जॉर्बर” माना जाता है।

सुप्रीम कोर्ट का 1 किलोमीटर का इको-सेंसिटीव जोन निर्णय उन संरक्षित क्षेत्रों पर लागू नहीं है जहां राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य अंतर-राज्यीय सीमाओं पर स्थित हैं और सीमाएं साझा करते हैं।

साथ ही यह आदेश पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पूर्व में जारी किए गए राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के संबंध में इको-सेंसिटीव जोन मसौदा और अंतिम अधिसूचनाओं और मंत्रालय द्वारा प्राप्त ESZ प्रस्तावों के संबंध में भी लागू नहीं होता।

राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य के भीतर और ऐसे राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य की सीमा से एक किलोमीटर के क्षेत्र में खनन की अनुमति नहीं होती है।

भेरजन-बोराजन-पदुमोनी वन्यजीव अभयारण्य

असम के तिनसुकिया में स्थित इस अभयारण्य में पाए जाने वाले कुछ स्तनधारियों में स्लो लोरिस, असमिया मकाक, सुअर की पूंछ वाले मकाक (Pig-tailed macaque), रीसस मकाक, कैप्ड लंगूर, स्टंप पूंछ वाले मकाक और हूलॉक गिब्बन के अलावा कुछ तेंदुए, जंगली सूअर और जायंट फ्लाइंग गिलहरी आदि शामिल हैं।

error: Content is protected !!