भारत शक्ति अभ्यास 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में त्रि-सेवा अभ्यास ‘भारत शक्ति’ (Bharat Shakti) का अवलोकन किया।

‘भारत शक्ति’ में देश की शक्ति के प्रदर्शन के रूप में स्वदेशी हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों की एक श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी, जो देश की आत्मानिर्भारत पहल पर आधारित है।

‘भारत शक्ति’ अभ्यास में कथित खतरों के खिलाफ त्रि-सेवा व्यवस्था में विशिष्ट प्रौद्योगिकी के कैलिब्रेटेड सामरिक तैनाती का प्रदर्शन शामिल है।

‘भारत शक्ति’ अभ्यास में भाग लेने वाले प्रमुख उपकरण और हथियार प्रणालियों में टी-90 (आईएम) टैंक, धनुष और सारंग गन सिस्टम, आकाश हथियार सिस्टम, लॉजिस्टिक्स ड्रोन, रोबोटिक म्यूल्स, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) और मानव रहित ड्रोन की एक श्रृंखला शामिल है।

error: Content is protected !!