भारत/BHARAT (बैंक्स हेराल्डिंग एक्सेलेरेटेड रूरल एंड एग्रीकल्चर ट्रांसफॉर्मेशन) अभियान

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने एग्री इंफ्रा फंड के तहत बैंकों के लिए भारत/BHARAT (बैंक्स हेराल्डिंग एक्सेलेरेटेड रूरल एंड एग्रीकल्चर ट्रांसफॉर्मेशन) नामक एक नया अभियान शुरू किया।

यह 7200 करोड़ रुपये के लक्ष्य के साथ एक महीने तक चलने वाला अभियान (15 जुलाई 2023 से 15 अगस्त 2023 तक) है।

एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड (Agriculture Infra Fund: AIF)

एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड (Agriculture Infra Fund: AIF) फसल कटाई के बाद प्रबंधन के लिए बुनियादी ढांचे और सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए 8 जुलाई 2020 को शुरू की गई एक वित्तपोषण सुविधा है।

इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 तक 1 लाख करोड़ रुपये का वितरण किया जाना है और ब्याज छूट और क्रेडिट गारंटी सहायता वर्ष 2032-33 तक दी जाएगी।

3% ब्याज छूट, 2 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए CGTMSE के माध्यम से क्रेडिट गारंटी सहायता और केंद्र और राज्य सरकार की योजना के साथ कन्वर्जेन्स की सुविधा के साथ, AIF किसानों, कृषि-उद्यमियों, किसान समूहों, किसान उत्पादक संगठन (FPOs), स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), संयुक्त देयता समूह (जेएलजी) को हर तरह से वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है।

error: Content is protected !!