BAFTA Awards 2023: ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने सर्वाधिक सात पुरस्कार जीते
76वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स यानी बाफ्टा अवार्ड्स (BAFTA Awards) की घोषणा 19 फरवरी, 2023 को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में की गई।
‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ ने सर्वाधिक सात पुरस्कार जीते, जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज शामिल हैं। यह फिल्म जर्मन युद्ध-विरोधी ड्रामा है जो एरिच मारिया रिमार्के के 1928 के उपन्यास पर आधारित है।
बंशीज ऑफ इनिशरिन’ और ‘एल्विस’ दोनों फिल्मों ने चार बाफ्टा पुरस्कार जीते। ऑस्टिन बटलर ने एल्विस के अपने चित्रण के लिए सर्वश्रेष्ठ अग्रणी अभिनेता का पुरस्कार जीता, और केट ब्लैंचेट ने TÁR में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अग्रणी अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
पुरस्कार विजेताओं की सूची
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ( All Quiet on the Western Front)
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – केट ब्लैंचेट, टार
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – ऑस्टिन बटलर, एल्विस
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – एडवर्ड बर्जर, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
- सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग – एल्विस
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
- रूपांतरित पटकथा – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, एडवर्ड बर्जर, लेस्ली पैटर्सन, इयान स्टोकेल
- सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, जेम्स फ्रेंड
- सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र – नवलनी (डैनियल रोहर)
- सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्कोर – ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट; वोल्कर बर्टेलमैन